भालूमाड़ा-5 दिसम्बर (सुरेश शर्मा)
एक लाख उधार देकर 180000 लेने के बाद भी धोखाधड़ी करके पीड़ित के साडे छःलाख रुपए निकाल लिए ।पीड़ित ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत मामला भालूमाडॉ थाना अंतर्गत होने पर पुलिस अधीक्षक ने भालू माडा पुलिस को दिए थे जांच के निर्देश जांच पर भालूमाडॉ पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
भालू माडा थाना अंतर्गत ग्राम लतार निवासी एसईसीएल सेवानिवृत्त कर्मचारी डोमारी कोल पिता बरनू कोल उम्र 62 वर्ष ने दिनांक दो ग्यारह उन्नीस को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि जमुना निवासी कुछ लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करके उसके खाते से छहलाख पचास हजार रुपए निकाल लिए हैं जिसे वापस मांगने पर नहीं दिया जा रहा इस कारण से उसका परिवार भूखों मरने की स्थिति में है यह पैसा उसके जीवन भर की कमाई ग्रेजुएटी व भविष्य निधि का पैसा था ,मामले की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाडॉ को जांच के निर्देश दिए थे जिस पर पीड़ित की शिकायत सही पाए जाने पर भालू माडा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जिसमें आरोपी पिंटू सिंह संतोष मलिक अजय सिंह सभी निवासी जमुना कॉलरी के हैं जिन पर धारा 406, 411 ,414, 120 बी भा ०द ०वि ० धारा (4 )क कर्जा एक्ट एवं 3(2)5 क एसटी/ एससी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह था मामला-थाना अंतर्गत ग्राम लतार निवासी डोमारू कोल जोकि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा कालरी में कार्यरत था जो कि दिनांक 1-6- 19 को सेवानिवृत्त हो चुका है । डोमारू कोल ने वर्ष 2016 में अपने जरूरत के लिए पिंटू सिंह उर्फ अमित कुमार सिंह पिता सुरेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक 3 जमुना - से ₹100000 नगद उधार लिया था जिस पर पिंटू सिंह ने पैसे देने के साथ ही डोमारू कोल के हस्ताक्षर किए हुए दो चेक बुक हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक अपने पास रख लिया था और यह कहा था कि जब आप पैसे वापस कर दोगे तो मैं यह चेक तुम्हें वापस दे दूंगा
कुछ महीनों पश्चात डोमार ने पिंटू सिंह से लिए गए 1 लाख उधारी के बदले ब्याज सहित 1लाख 80 हजार पिंटू सिंह को नगद दिया तथा पिंटू सिंह से अपने हस्ताक्षर किए हुए दोनों चेक वापस मांगे तब पिंटू सिंह ने आजकल कहकर टालते हुए चेक नहीं दिया इस तरह से दोबारा कई बार पिंटू सिंह से चेक की मांग किया लेकिन पिंटू सिंह ने हर बार की तरह उन्हें बहाना बनाता रहा और चेक नहीं दिया इसी बीच डोमार कोल। 1-06- 19 को रिटायर हो गया रिटायर होने के बाद उसके खाते में भविष्य निधि ग्रेजुएटी व अन्य राशि उसके खाते में जमा हो गई ।
पासबुक प्रिंट करने पर हुई जानकारी-दिनांक 10 अगस्त 2019 को डोमारी कोल भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी में अपने खाते से 50 हज़ार की निकासी किया इसके पश्चात उसने अपनी पासबुक प्रिंट कराई तो पता चला कि उसके खाते से साडे 6 लाख निकाले गए हैं जिससे वह घबरा गया और पता करने पर जानकारी मिली की दिनांक 21-08- 19 को प्रार्थी के खाते से अजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने 6 लाख 50 हजार निकाल लिया है जो चेक पिंटू सिंह को दी गई चेक बुक थी।
इस बात से डोमारी कोल काफी परेशान हो गया कारण कि वह अजय कुमार सिंह को ना तो पहचानता था और ना ही उससे कभी कोई लेनदेन ही किया था प्रार्थी के खाते से अजय कुमार सिंह के द्वारा 6 लाख 50 हजार बिना प्रार्थी के सहमति से निकाल लिए जाने से अत्यधिक परेशान हो गया क्योंकि यह उसके पूरे जीवन भर की कमाई थी तब डोमारी कोल अजय सिंह निवासी जमुना कालरी के पास जाकर पूछताछ किया और उससे कहा कि आप क्यों मेरे खाते से पैसा निकालें हो मैं कभी भी आपसे किसी भी तरह की कोई भी लेन-देन नहीं किया हूं तब अजय सिंह द्वारा कहा गया कि मुझे पिंटू सिंह व संतोष मलिक ने चेक दिया था तब मैं उक्त राशि निकाला हूं इसके बाद प्रार्थी द्वारा कहा गया कि मैं गरीब आदिवासी हूं आप मेरा पैसा वापस कर दीजिए जिस पर अजय सिंह ने साफ इंकार कर दिया।
इसस हालत में डोमारी कोल के पास उसके जीवन भर की कमाई चली गई थी और वह दाने-दाने को मोहताज हो गया था तब डोमारू कोल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।उक्त मामले की जांच कर रहे भालूमाडॉ सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मामले में सभी पक्षों से कथन व बयान दर्ज किए गए साथ ही भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी में पीड़ित के खाता व चेक द्वारा निकासी किए गए चेक क्रमांक एवं सभी बिंदुओं पर जांच की गई जिस पर शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी संतोष मलिक पिता स्वर्गीय राजू मलिक अमित कुमार उर्फ पिंटू सिंह पिता सुरेंद्र सिंह अजय सिंह पिता ताराचंद यादव निवासी जमुना पर मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
एक लाख उधार देकर 180000 लेने के बाद भी धोखाधड़ी करके पीड़ित के साडे छःलाख रुपए निकाल लिए ।पीड़ित ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत मामला भालूमाडॉ थाना अंतर्गत होने पर पुलिस अधीक्षक ने भालू माडा पुलिस को दिए थे जांच के निर्देश जांच पर भालूमाडॉ पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
भालू माडा थाना अंतर्गत ग्राम लतार निवासी एसईसीएल सेवानिवृत्त कर्मचारी डोमारी कोल पिता बरनू कोल उम्र 62 वर्ष ने दिनांक दो ग्यारह उन्नीस को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि जमुना निवासी कुछ लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करके उसके खाते से छहलाख पचास हजार रुपए निकाल लिए हैं जिसे वापस मांगने पर नहीं दिया जा रहा इस कारण से उसका परिवार भूखों मरने की स्थिति में है यह पैसा उसके जीवन भर की कमाई ग्रेजुएटी व भविष्य निधि का पैसा था ,मामले की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाडॉ को जांच के निर्देश दिए थे जिस पर पीड़ित की शिकायत सही पाए जाने पर भालू माडा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जिसमें आरोपी पिंटू सिंह संतोष मलिक अजय सिंह सभी निवासी जमुना कॉलरी के हैं जिन पर धारा 406, 411 ,414, 120 बी भा ०द ०वि ० धारा (4 )क कर्जा एक्ट एवं 3(2)5 क एसटी/ एससी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह था मामला-थाना अंतर्गत ग्राम लतार निवासी डोमारू कोल जोकि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा कालरी में कार्यरत था जो कि दिनांक 1-6- 19 को सेवानिवृत्त हो चुका है । डोमारू कोल ने वर्ष 2016 में अपने जरूरत के लिए पिंटू सिंह उर्फ अमित कुमार सिंह पिता सुरेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक 3 जमुना - से ₹100000 नगद उधार लिया था जिस पर पिंटू सिंह ने पैसे देने के साथ ही डोमारू कोल के हस्ताक्षर किए हुए दो चेक बुक हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक अपने पास रख लिया था और यह कहा था कि जब आप पैसे वापस कर दोगे तो मैं यह चेक तुम्हें वापस दे दूंगा
कुछ महीनों पश्चात डोमार ने पिंटू सिंह से लिए गए 1 लाख उधारी के बदले ब्याज सहित 1लाख 80 हजार पिंटू सिंह को नगद दिया तथा पिंटू सिंह से अपने हस्ताक्षर किए हुए दोनों चेक वापस मांगे तब पिंटू सिंह ने आजकल कहकर टालते हुए चेक नहीं दिया इस तरह से दोबारा कई बार पिंटू सिंह से चेक की मांग किया लेकिन पिंटू सिंह ने हर बार की तरह उन्हें बहाना बनाता रहा और चेक नहीं दिया इसी बीच डोमार कोल। 1-06- 19 को रिटायर हो गया रिटायर होने के बाद उसके खाते में भविष्य निधि ग्रेजुएटी व अन्य राशि उसके खाते में जमा हो गई ।
पासबुक प्रिंट करने पर हुई जानकारी-दिनांक 10 अगस्त 2019 को डोमारी कोल भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी में अपने खाते से 50 हज़ार की निकासी किया इसके पश्चात उसने अपनी पासबुक प्रिंट कराई तो पता चला कि उसके खाते से साडे 6 लाख निकाले गए हैं जिससे वह घबरा गया और पता करने पर जानकारी मिली की दिनांक 21-08- 19 को प्रार्थी के खाते से अजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने 6 लाख 50 हजार निकाल लिया है जो चेक पिंटू सिंह को दी गई चेक बुक थी।
इस बात से डोमारी कोल काफी परेशान हो गया कारण कि वह अजय कुमार सिंह को ना तो पहचानता था और ना ही उससे कभी कोई लेनदेन ही किया था प्रार्थी के खाते से अजय कुमार सिंह के द्वारा 6 लाख 50 हजार बिना प्रार्थी के सहमति से निकाल लिए जाने से अत्यधिक परेशान हो गया क्योंकि यह उसके पूरे जीवन भर की कमाई थी तब डोमारी कोल अजय सिंह निवासी जमुना कालरी के पास जाकर पूछताछ किया और उससे कहा कि आप क्यों मेरे खाते से पैसा निकालें हो मैं कभी भी आपसे किसी भी तरह की कोई भी लेन-देन नहीं किया हूं तब अजय सिंह द्वारा कहा गया कि मुझे पिंटू सिंह व संतोष मलिक ने चेक दिया था तब मैं उक्त राशि निकाला हूं इसके बाद प्रार्थी द्वारा कहा गया कि मैं गरीब आदिवासी हूं आप मेरा पैसा वापस कर दीजिए जिस पर अजय सिंह ने साफ इंकार कर दिया।
इसस हालत में डोमारी कोल के पास उसके जीवन भर की कमाई चली गई थी और वह दाने-दाने को मोहताज हो गया था तब डोमारू कोल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।उक्त मामले की जांच कर रहे भालूमाडॉ सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मामले में सभी पक्षों से कथन व बयान दर्ज किए गए साथ ही भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी में पीड़ित के खाता व चेक द्वारा निकासी किए गए चेक क्रमांक एवं सभी बिंदुओं पर जांच की गई जिस पर शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी संतोष मलिक पिता स्वर्गीय राजू मलिक अमित कुमार उर्फ पिंटू सिंह पिता सुरेंद्र सिंह अजय सिंह पिता ताराचंद यादव निवासी जमुना पर मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
0 Comments