Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध रेत परिवहन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, भालूमाडा पुलिस ने की कार्यवाही

भालूमाड़ा- 5 दिसम्बर( सुरेश शर्मा )
बिना नंबर के ट्रैक्टर जो अवैध परिवहन कर रहे थे
भालूमाडा पुलिस ने अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।जानकारी में बताया गया कि इन ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को हुई थी जिस पर पुलिस द्वारा दो बिना नंबर के ट्रैक्टर जिसमें एक महिंद्रा और एक सोनालिका ट्रैक्टर है तीसरा ट्रैक्टर एमपी 65 AA 0917 है इन तीनों ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेप का परिवहन किया जा रहा था पुलिस द्वारा चालक से रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए जिस पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिया जा सका।
नंबर युक्त ट्रैक्टर जो अवैध परिवहन में संलिप्त था
एएसआई आरएन तिवारी ने बताया कि पोड़ी बरबसपुर सोन नदी घाट से काफी समय से अवैध रूप से रेत निकासी की सूचना मिल रही थी जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को पकड़ा है बताया जाता है कि इनमें से एक सेक्टर रेत लेकर भाद गांव जा रहा था वही दो ट्रैक्टर पोंड़ी में ही रेत लेकर जा रहे थे बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर चालक दीपू केवट पिता घनश्याम केवट निवासी पोंड़ी बताया गया है जबकि घनश्याम केवट ट्रैक्टर मालिक है दूसरा सोनालिका बिना नंबर का ट्रैक्टर चालक मनमोहन सिंह पिता गैंदलाल मालिक शत्रुघ्न केवट पोड़ी बताया गया है तीसरा ट्रैक्टर चालक रामजी केवट पिता छोटेलाल चोड़ी-पोड़ी का है।
तीनों ट्रैक्टर वालों पर धारा 18 (1)18 (5 )खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खनिज विभाग को भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments