ग्राम पंचायत डूमर कछार रविनगर अन्तर्गत मेन पंडाल स्थित डाकघर में सालो से ताला लटक रहा है जहां उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है डाकघर में खाता संचालकों को लेनदेन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभागीय उदासीनता के कारण डाकघर में बीते 1 वर्ष से ताला लटक रहा है और विभाग मौन है डाकघर बंद होने से लोगों कई कार्य एवं चिट्ठी या अन्य सामग्री समय पर उनके पास नहीं पहुंच पा रहा जिस वजह से लोगों में रोष व्याप्त है, और डाकघर को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की जा रही है।
0 Comments