4-दिसम्बर
जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 मे लगातार वर्ष 2015.16 धान केंद्र खरीदी संचालित थी लेकिन वर्ष 2019, 20 धान खरीदी ना होने से आसपास के लगभग दर्जनों गांव के किसान के माथे पर चिंता की लकीर बनी हुई है
सहकारी समिति मार्या, निगवानी मे होंगी धान खरीदी-
एक और जहां दर्जनों से ऊपर गांव सहकारी समिति खोडरी नंबर 1 में धान खरीदी होने से अपनी फसल की उचित मूल्य प्राप्त करते थे लेकिन इस वर्ष धान खरीदी निगवानी हो जाने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर अपनी फसल को ले जाकर बेचना होगा जिससे पर्याप्त आवागमन सुविधा ना होने के कारण किसानों को अपनी धान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए ग्रामीणों ने विधायक महोदय एवं कलेक्टर महोदय जी से मांग किए हैं कि पुनः धान खरीदी केंद्र खोडरी नंबर 1 में संचालित करने की कृपा की जाए ताकि हम किसानों को कठिनाइयां का सामना ना करना पड़े।
![]() |
खोडरी का वह पीडीएस भवन जहां धान खरीदी होती थी |
सहकारी समिति मार्या, निगवानी मे होंगी धान खरीदी-
एक और जहां दर्जनों से ऊपर गांव सहकारी समिति खोडरी नंबर 1 में धान खरीदी होने से अपनी फसल की उचित मूल्य प्राप्त करते थे लेकिन इस वर्ष धान खरीदी निगवानी हो जाने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर अपनी फसल को ले जाकर बेचना होगा जिससे पर्याप्त आवागमन सुविधा ना होने के कारण किसानों को अपनी धान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए ग्रामीणों ने विधायक महोदय एवं कलेक्टर महोदय जी से मांग किए हैं कि पुनः धान खरीदी केंद्र खोडरी नंबर 1 में संचालित करने की कृपा की जाए ताकि हम किसानों को कठिनाइयां का सामना ना करना पड़े।
0 Comments