Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर ।( प्रेम अग्रवाल )
सोमवार को पटवारी संघ की जिला इकाई द्वारा उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर पटवारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के द्वारा सौंपा है 
पटवारियों के लिए कही थी अपमानजनक बात
ज्ञापन में उल्लेख कर बताया गया है कि आपकी सरकार आपके द्वार के सार्वजनिक मंच से उच्च शिक्षा एवं  खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 28 सितंबर को इंदौर की राउ तहसील के ग्राम रंगवास में सभी पटवारियों को 100 फ़ीसदी रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसके विरोध में पटवारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि पटवारियों पर ऐसे आरोप लगाना पटवारियों के मान सम्मान के विरुद्ध है, एवं एक मंत्री द्वारा ऐसे शब्द कहा जाना पटवारी संघ के लिए बहुत बड़ा अपमानित शब्द है
रीड की हड्डी की तरह काम करते हैं पटवारी 
उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा कह गए शब्दों का विरोध करते हैं पटवारी संघ ने कहा कि एक मंत्री द्वारा पटवारियों के विषय में रिश्वतखोर जैसे शब्द उचित नहीं है
 जिसका पटवारी संघ ने विरोध करते हुए ज्ञापन में लेख किया है कि पटवारी शासन के रीड की हड्डी की तरह काम करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों का मुआयना करना हो या फसल अतिवृष्टि का नुकसान दिलाना हो हर काम में पटवारी 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान करते हैं जिनके विषय में ऐसे शब्द कहा जाना अपमानजनक है । पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि अगर उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी अगर सार्वजनिक मंच से अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मांगते तो पटवारी संघ 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे , पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर यह संदेश मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील कलेक्टर से की है ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी सचिव चेतन मरावी कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सोनी, पुष्पलता मिश्रा उपाध्यक्ष राधिका प्रसाद चितवन, गंगाराम वर्मा ,प्रेमलाल पटेल, डमरु पटेल, पुष्पांजलि सोनी एवं रामबदन चौधरी, राजेश तिवारी ,कमलेश केवट आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments