अनूपपुर ।
अनूपपुर जिला चिकित्सालय में भले ही समय से इलाज ना मिल पाए लेकिन 108 रोगी वाहन महिलाओं का सहारा बन गया है। कई बार चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही प्रसव कराया गया जिसमें 108 रोगी वाहन में ही कुशल इएमटी स्टाफ की अगुवाई में बच्चे को जन्म दिया। सरकार की ओर से आरंभ की गई राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य सेवा 108 रोगी वाहन का सहारा अगर जिले में नहीं होता महिलाओं वाह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता। एक माह में लगभग 348 लोगों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है।
समय-समय पर दी जाती है आपातकालीन सेवा की जानकारी
जिकित्जा विभाग द्वारा 108 के सेवाओं के संबंध में समय-समय पर जानकारी दी जाती है इसी तारतम्य में बीते दिनों करनपठार मैं भी 108 की सेवाओं के संबंध में लोगों को बताया गया वह कैसे आप आज समय पर इस वाहन को बुलाया जाए इस संबंध में भी लोगों को समझाइश दी गई जिकित्जा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैै कि लोगों को समय से उपचार की व्यवस्था हो सके।
इन क्षेत्रों में दी गई 108 के संबंध में जानकारी
जिकित्जा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉक ग्राम व विद्यालयों में जाकर 108 सेवा का महत्व बतलाया जा रहा है अगस्त माह से लगातार विभाग स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनों को 108 सेवा के संबंध में जानकारी प्रदान करते हैं जिसके तहत जैतहरी ,अनुपपुर कोतमा, बिजुरी, वेंकटनगर, राजेंद्रग्राम, बेनीबारी ,फुनगा स्थानों पर लोगों के एकत्र कर जानकारी दी जा रही है।
0 Comments