ख़ुशियों की दास्ताँ
निरामयम योजना से गीता गुप्ता को मिली हृदय रोग से मुक्ति
श्रीराम केवट
8878567813
7772088792
अनूपपुर 25 सितम्बर 2019
बिजुरी /अनूपपुर - ग़रीबी के साथ अगर भयावह बीमारी की दोहरी मार किसी परिवार पर पड़ जाए तो उबर पाना शायद असंभव हो परंतु शासन ऐसे परिवारों को इन कष्टों से निकालने के लिए सदैव तत्पर है। अनूपपुर ज़िले अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी के वार्ड नंबर 9 की निवासी गीता गुप्ता उम्र 55 वर्ष को चेस्ट पेन की शिकायत थी एवं इसकी वजह से वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गयीं थी। जाँच करवाने पर पता चला कि वे हृदय रोग से ग्रसित है और समस्या से निजात पाने के लिए जल्द से जल्द उपचार कराना जरूरी है।मरीज के उपचार हेतु कार्डियो थोरसिक वसकुलर सर्जरी की आवश्यकता थी। उक्त आपरेशन में लगभग 2 लाख खर्चा आना था । आर्थिक रूप से अक्षम और चाय नाश्ते के स्टाल से अपना जीवन यापन करने वाला परिवार निजी चिकित्सालय में इनका इलाज कराने में असमर्थ था। फिर इन्हें प्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत निरामयम योजना मध्यप्रदेश के बारे में पता चला। मरीज का आयुष्मान कार्ड जनसेवा केंद्र से बनवाकर इंदौर में स्थित आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पताल श्री अरोविन्दो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां पर गीता गुप्ता का सफल आपरेशन किया गया। इनका आपरेशन पूर्णत निःशुल्क किया गया। आज गीता गुप्ता स्वस्थ है एवं उनका परिवार मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त करता है।
निरामयम योजना से गीता गुप्ता को मिली हृदय रोग से मुक्ति
श्रीराम केवट
8878567813
7772088792
अनूपपुर 25 सितम्बर 2019
बिजुरी /अनूपपुर - ग़रीबी के साथ अगर भयावह बीमारी की दोहरी मार किसी परिवार पर पड़ जाए तो उबर पाना शायद असंभव हो परंतु शासन ऐसे परिवारों को इन कष्टों से निकालने के लिए सदैव तत्पर है। अनूपपुर ज़िले अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी के वार्ड नंबर 9 की निवासी गीता गुप्ता उम्र 55 वर्ष को चेस्ट पेन की शिकायत थी एवं इसकी वजह से वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गयीं थी। जाँच करवाने पर पता चला कि वे हृदय रोग से ग्रसित है और समस्या से निजात पाने के लिए जल्द से जल्द उपचार कराना जरूरी है।मरीज के उपचार हेतु कार्डियो थोरसिक वसकुलर सर्जरी की आवश्यकता थी। उक्त आपरेशन में लगभग 2 लाख खर्चा आना था । आर्थिक रूप से अक्षम और चाय नाश्ते के स्टाल से अपना जीवन यापन करने वाला परिवार निजी चिकित्सालय में इनका इलाज कराने में असमर्थ था। फिर इन्हें प्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत निरामयम योजना मध्यप्रदेश के बारे में पता चला। मरीज का आयुष्मान कार्ड जनसेवा केंद्र से बनवाकर इंदौर में स्थित आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पताल श्री अरोविन्दो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां पर गीता गुप्ता का सफल आपरेशन किया गया। इनका आपरेशन पूर्णत निःशुल्क किया गया। आज गीता गुप्ता स्वस्थ है एवं उनका परिवार मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त करता है।
0 Comments