शीघ्र पंजीयन करा अंतिम दिवसों की असुविधा से बचें
अनूपपुर ।
ज़िला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान ज्वार बाजरा के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन का कार्य 16 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। पंजीयन 16 अक्टूबर तक प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक(शासकीय कार्य दिवसों में भी) निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसान स्वयं एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन कर सकते हैं। किसान पंजीयन के लिए एमपी किसान एप तथा ई-उपार्जन मोबाईल एप को किसान एण्ड्राइड वेस्ड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2018-19 में पंजीकृत किसान को भी कराना होगा नवीनीकरण
पंजीयन हेतु किसानों को मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड, बैंक खाते पासबुक, समग्र सदस्य आईडी(न होने की दशा में पैन कार्ड), वनाधिकार पट्टेधारी को पट्टे की प्रति उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य होगा। जिन किसानों द्वारा विगत खरीफ वर्ष 2018-19 में धान विक्रय हेतु किसान पंजीयन कराया गया था उनके द्वारा भी पंजीयन का नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य है।
फसल गिरदावरी में पटवारी द्वारा दर्ज फसल भूमि अनुसार ही किसान का पंजीयन किया जा सकेगा
गिरदावरी मे दर्ज भूमि एवं बोई गई फ़सल मे मेल नहीं होने पर पंजीयन नही हो सकेगा। ऐसी स्थिति में किसानो को सम्बंधित तहसीलदार अथवा एमपी किसान एप के माध्यम से दावा आपत्ति दर्ज करनी होगी। दावा आपत्ति निराकरण होने पर संशोधित गिरदावरी की जानकारी के आधार पर ही पंजीयन हो सकेगा।
पजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी की जावेगी
जिले में धान के उपार्जन हेतु 20 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर, पटनाकला, दुलहरा, फुनगा, पयारी नं. 01, राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, दमेहड़ी, भेजरी, जैतहरी, धनगवां, वेंकटनगर, निगवानी, कोठी, बिजुरी, कोतमा, आमाडांड़, देवगवां, छिल्पा एवं सेमरा शामिल हैं। आपने ज़िले के समस्त किसानो से अपील की है कि उक्त किसी भी माध्यम का प्रयोग कर शीघ्र अपना पंजीयन करायें एवं अंतिम दिवसों की असुविधा से बचें।
0 Comments