अनूपपुर ।( प्रेम अग्रवाल )
अनूपपुर सब्जी मंडी वार्ड नंबर 5 के लोकप्रिय समाजसेवी अनंत राम खेमका के नाती शुभम खेमका जो कक्षा 1 से आठवीं तक दुर्गेश्वरी बाल मंदिर मे शिक्षा अध्ययन किया उसके बाद नौवीं एवं दसवीं हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर मैं अध्ययन किया 11वीं एवं 12वीं कॉमर्स भिलाई में बीए की पढ़ाई इंदौर से अहमदाबाद आर्टिकलशिप मैं एग्जाम दिए जिसमें रैंक 400 में 258 लगभग 70 परसेंट नंबर प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया इसके पूर्व 2016 वर्ष में इनके बड़े भाई आकाश खेमका भी सीए की डिग्री अब्बल नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया था शुभम खेमका केसीए बनने से बाबा अनंत राम जी खेमका ताऊ परमानंद जी खेमका अशोक खेमका पिता विनोद खेमका के अलावा स्कूल के गुरु जन नगर के गणमान्य नागरिक इष्ट मित्र ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए जिले के छात्रों को इनसे पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा लेना चाहिए की माता पिता के उम्मीदों पर खरे उतरे और और अच्छे पद में पहुंचकर अपने स्कूल जिले एवं परिवार का नाम रोशन करें।
अनूपपुर सब्जी मंडी वार्ड नंबर 5 के लोकप्रिय समाजसेवी अनंत राम खेमका के नाती शुभम खेमका जो कक्षा 1 से आठवीं तक दुर्गेश्वरी बाल मंदिर मे शिक्षा अध्ययन किया उसके बाद नौवीं एवं दसवीं हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर मैं अध्ययन किया 11वीं एवं 12वीं कॉमर्स भिलाई में बीए की पढ़ाई इंदौर से अहमदाबाद आर्टिकलशिप मैं एग्जाम दिए जिसमें रैंक 400 में 258 लगभग 70 परसेंट नंबर प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया इसके पूर्व 2016 वर्ष में इनके बड़े भाई आकाश खेमका भी सीए की डिग्री अब्बल नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया था शुभम खेमका केसीए बनने से बाबा अनंत राम जी खेमका ताऊ परमानंद जी खेमका अशोक खेमका पिता विनोद खेमका के अलावा स्कूल के गुरु जन नगर के गणमान्य नागरिक इष्ट मित्र ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए जिले के छात्रों को इनसे पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा लेना चाहिए की माता पिता के उम्मीदों पर खरे उतरे और और अच्छे पद में पहुंचकर अपने स्कूल जिले एवं परिवार का नाम रोशन करें।
0 Comments