अनूपपुर ।
जिले में हो रहे लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें खनिज विभाग को प्राप्त हो रही थी जहां कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला अनूपपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों में खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा आज दिनांक रविवार को जांच के दौरान 06 वाहन जप्त किए गए हैं । एम पी 18 एच 4794 खनिज गिट्टी स्थान चचाई एम पी 18 जी ए 4339 खनिज रेत स्थान बकही।
एम पी 65 जी ए 1999 खनिज रेत स्थान बकही।
एम पी 65 जी ए 1443 खनिज गिट्टी स्थान अनूपपुर ।
एम पी 18 जी ए 0495 खनिज गिट्टी अनूपपुर अमरकंटक तिराहा से जप्त किया गया ,एक अन्य वाहन मिनी ट्रक बिना नंबर के खनिज रेत स्थान अनूपपुर अमरकंटक तिराहा से जप्त किया गया प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया की
इसके अतिरिक्त शनिवार को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए मिनी ट्रक क्र एम पी 65 जी ए 1466 को पकड़ा गया।
वाहन क्र एम पी 18एच 4794 को शासकीय अभिरक्षा में थाना- चचाई में तथा अन्य वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया है। सभी पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जिले में हो रहे लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें खनिज विभाग को प्राप्त हो रही थी जहां कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला अनूपपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों में खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा आज दिनांक रविवार को जांच के दौरान 06 वाहन जप्त किए गए हैं । एम पी 18 एच 4794 खनिज गिट्टी स्थान चचाई एम पी 18 जी ए 4339 खनिज रेत स्थान बकही।
एम पी 65 जी ए 1999 खनिज रेत स्थान बकही।
एम पी 65 जी ए 1443 खनिज गिट्टी स्थान अनूपपुर ।
एम पी 18 जी ए 0495 खनिज गिट्टी अनूपपुर अमरकंटक तिराहा से जप्त किया गया ,एक अन्य वाहन मिनी ट्रक बिना नंबर के खनिज रेत स्थान अनूपपुर अमरकंटक तिराहा से जप्त किया गया प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया की
इसके अतिरिक्त शनिवार को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए मिनी ट्रक क्र एम पी 65 जी ए 1466 को पकड़ा गया।
वाहन क्र एम पी 18एच 4794 को शासकीय अभिरक्षा में थाना- चचाई में तथा अन्य वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया है। सभी पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 Comments