अनूपपुर।
लगातार शराब बिक्री की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी जहां रविवार को पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही कर भारी मात्रा में देसी कच्ची शराब जप्त किए हैं फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदम टोला में अवैध शराब की जानकारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली जहां क्योंकि पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम कदम टोला के लखन पिता बुद्धसेन जो अपने घर में 25 लीटर देसी कच्ची शराब विक्रय के लिए रखा हुआ था जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया इसी तरह ग्राम कदम टोला की एक महिला चंदा पति कोदुलाल पनिका के घर से भी पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त जब शराब की कीमत 3500 बताई गई शराब जप करते हुए दोनो के विरुद्ध 34 (क)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है कार्यवाही के दौरान चौकी से उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते , शिवाकांत शुक्ला प्रधान आरक्षक, व गुरु चतुर्वेदी शामिल रहे। चौकी प्रभारी जादौन के आने के बाद से क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के ऊपर कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
लगातार शराब बिक्री की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी जहां रविवार को पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही कर भारी मात्रा में देसी कच्ची शराब जप्त किए हैं फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदम टोला में अवैध शराब की जानकारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली जहां क्योंकि पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम कदम टोला के लखन पिता बुद्धसेन जो अपने घर में 25 लीटर देसी कच्ची शराब विक्रय के लिए रखा हुआ था जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया इसी तरह ग्राम कदम टोला की एक महिला चंदा पति कोदुलाल पनिका के घर से भी पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त जब शराब की कीमत 3500 बताई गई शराब जप करते हुए दोनो के विरुद्ध 34 (क)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है कार्यवाही के दौरान चौकी से उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते , शिवाकांत शुक्ला प्रधान आरक्षक, व गुरु चतुर्वेदी शामिल रहे। चौकी प्रभारी जादौन के आने के बाद से क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के ऊपर कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
0 Comments