Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खनिज विभाग ने 280 प्रकरण तैयार कर वसूले 63 लाख 47 हजार 653 रूपये

अनूपपुर
खनिज विभाग ने कलेक्टर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही करते हुए वर्ष 2018 -19 में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध रुपये 273.30 करोड़ खनिज राजस्व की वसूली कर शासन को जमा कराई है।इसके अतिरिक्त, ग्रामीण अवसरंचना तथा सड़क विकास कर के रूप में रु 89.74 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।
जिले में 280 प्रकरणों से वसूला गया रुपये 63,47,653
प्रभारी अधिकारी (खनिज) जिला- अनूपपुर राहुल शांडिल्य द्वारा बताया कि वित्तीय वर्ष में विभाग की ओर से अवैध उत्खनन, परिवहन के कुल 280 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में तिरसठ लाख, सैंतालीस हज़ार, छह सौ तिरपन रुपए का दंड वसूला गया। विभाग की टीम की सक्रियता की वजह से ही वर्ष 2018 -19 में खनिजों के अवैध उत्खनंकर्ताओं तथा परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध  सतत कार्रवाई की गई। परिणाम अधिक दंड वसूली जा सका।
 जिला खनिज प्रतिष्ठान (DMF) में वितीय वर्ष 2018-19 में रुपए 31.29 खनिज विभाग द्वारा जमा कराए गए। एनएमईटी ट्रस्ट में 5.01 करोड़ जमा करवाए गए।

Post a Comment

0 Comments