Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालू के हमले से घायल हुआ युवक

DIGAMBER SHARMA -9425391240

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीड में खेत में टहलने गए एक युवक पर भालू ने प्राणघातक हमला कर दिया हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित का नाम दशरथ राठौर 45 वर्ष है जो सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर स्थित खेत में टहलने निकला था उसी समय पीछे से एक भालू ने इस पर हमला कर दिया युवक के दाएं को दांतों से काट कर लहूलुहान कर दिया युवक द्वारा जोर से चिल्लाया गया तो भालू वहां से भाग गया जहां पीड़ित द्वारा 108 आपातकालीन सेवा में फोन कर एंबुलेंस मंगाया गया घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।






Post a Comment

0 Comments