Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध उत्खनन- परिवहन करते तीन वाहन पकड़ाए

दिगम्बर शर्मा-9425391240
लगातार  अवैध उत्खनन की शिकायतें खनिज विभाग को प्राप्त हो रही थी जहां शुक्रवार को  खनिज विभाग का अमला  जैतहरी स्थित  तिपान नदी के पास  गोबरी  घाट से  अवैध रूप से अवैध उत्खनन करते  MP18AA4232
 MP65AA0715वाहनों को पकड़ा इसी प्रकार एक वाहन ट्रेक्टर MP65AA0731 को खनिज उत्पाद गिट्टी के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया।पकड़े गए वाहनों से जरूरी दस्तावेज की मांग की गई जिसे दिखाने में वाहन चालक असफल रहे जहां खनिज विभाग द्वारा वाहनों को जप्त करते हुए जैतहरी थाना की अभिरक्षा में खड़ी कराई गई।
 इस संबंध में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल ने जानकारी देते हुए बताया की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दो वाहन रेत खनन में सन लिप्त पाय गए।उक्त कार्यवाही मे खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा  सुरेंद्र पटले द्वारा किया गया। इसमें होमगार्ड  मुन्ना मरावी,  हरि सिंह तथा संभर सिंह का भी सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments