Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाडा में शुरू हुआ भागवत महापुराण

सुरेश शर्मा-भालूमाडा --
परम पिता परमेश्वर एवं  जगत जननी मां भगवती की असीम कृपा से एवं भगवान शिव मां पार्वती जी कथा श्री शनि देव जी के सूची संरक्षण में विश्व कल्याण राष्ट्रीय समृद्धि एवं समाज संस्कार हेतु राष्ट्रीय आचार्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी डॉक्टर राम शंकर दास जी महाराज के नेतृत्व एवं सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण संतोषी दफाई कोतमा कॉलरी में दिनांक 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महा भागवत पुराण का शुभारंभ 25 दिसंबर के दिन दोपहर 2:00 बजे से शोभा यात्रा एवं कलश पूजन के द्वारा प्रारंभ किया गया
महापुराण यज्ञ में प्रतिदिन भागवत कथा का वाचन आचार्य एवं कथा व्यास पंडित पूजनीय राष्ट्रीय संत श्री स्वामी राम शंकर दास जी के मुखाग्नि से हो रहा है जहां धर्म लाभ लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं भागवत कथा में 27 दिसंबर गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन भरत चरित्र शुक्रवार को भी कथा का वाचन शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव रविवार को रुक्मणी विवाह सोमवार को सुदामा चरित्र मंगलवार को कथा प्रवचन एवं चौधरी बुधवार को पूर्णाहुति एवं हवन भंडारा का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments