दिगम्बर शर्मा-9425391240
अनुपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बांका के ग्राम पंचायत दैखल मैं वर्षों पहले पटवारी आवास सह कार्यालय का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया किंतु बनने के पश्चात आज तक पटवारियों का वहां बैठना नहीं हुआ ग्रामीणों को खसरा बी 1व जमीन संबंधी कार्यों के लिए पटवारियों को ढूंढते हुए उनके निवास स्थान जाना पड़ता है तब जाकर पटवारियों से मुलाकात हो पाती है। ग्राम दैखल में बने पटवारी भवन में कई पटवारी आए और गए किंतु आज तक वहां पटवारियों का बैठना नहीं हुआ। जिससे भवन भी जर्जर स्थिति में आ गई है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में तत्कालीन तहसीलदार ईश्वर प्रधान के पास शिकायत भी की गई थी जिसके बावजूद भी अब तक पटवारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते। वहीं ग्रामीणों को यह भी जानकारी नहीं है कि उनके यहां पटवारी कौन है कई ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने पूर्व पटवारी का नाम बताया किंतु वर्तमान में यहां मोहे लाल मोगरे पटवारी पदस्थ हैं जो पद स्थापना के पश्चात आज तक दैखल में बैठना नहीं हुआ वहीं ग्रामीण अपनी समस्याओं के लिए पटवारी को मुख्यालय से लेकर उनके निवास स्थान तक ढूंढने जाते हैं इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के पास शिकायत करने की बात कही जा रही है।
अनुपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बांका के ग्राम पंचायत दैखल मैं वर्षों पहले पटवारी आवास सह कार्यालय का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया किंतु बनने के पश्चात आज तक पटवारियों का वहां बैठना नहीं हुआ ग्रामीणों को खसरा बी 1व जमीन संबंधी कार्यों के लिए पटवारियों को ढूंढते हुए उनके निवास स्थान जाना पड़ता है तब जाकर पटवारियों से मुलाकात हो पाती है। ग्राम दैखल में बने पटवारी भवन में कई पटवारी आए और गए किंतु आज तक वहां पटवारियों का बैठना नहीं हुआ। जिससे भवन भी जर्जर स्थिति में आ गई है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में तत्कालीन तहसीलदार ईश्वर प्रधान के पास शिकायत भी की गई थी जिसके बावजूद भी अब तक पटवारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते। वहीं ग्रामीणों को यह भी जानकारी नहीं है कि उनके यहां पटवारी कौन है कई ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने पूर्व पटवारी का नाम बताया किंतु वर्तमान में यहां मोहे लाल मोगरे पटवारी पदस्थ हैं जो पद स्थापना के पश्चात आज तक दैखल में बैठना नहीं हुआ वहीं ग्रामीण अपनी समस्याओं के लिए पटवारी को मुख्यालय से लेकर उनके निवास स्थान तक ढूंढने जाते हैं इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के पास शिकायत करने की बात कही जा रही है।
0 Comments