Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फिर चोरी हुए विद्युत तार, 30 खंभों से विद्युत तार ले उड़े चोर

दिगम्बर शर्मा-9425391240

फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गतत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत तार की चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है पूर्व में भी कई जगहों से विद्युत तार की चोरी की जा रही है वहीं चोरों द्वारा चोरी के उपरांत विद्युत पोल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग के साथ साथ पुलिस अब तक चोरों का तलाश नहीं कर पा रही। बुधवार की रात चोरों ने पुनः बंधवा टोला हरद मार्ग पर गई विद्युत तार को करीब 30 खंभों से काट कर ले  गए साथ ही दो विद्युत पोल को भी तोड़ दिया है
पूर्व में भी हो चुकी हैं विद्युत तार की चोरी
पूर्व में भी विद्युत तार की चोरी चोरों द्वारा की गई है जिनमें पहले छिनमना टोला मैं भी चोरों ने करीब 3 खंभों से तार काटकर ले गए थे वहीं बांका टोला धनकुटा मार्ग में भी चोरों ने करीब 2 खंभों से तार चोरी की थी जिसके बाद चोरों ने बंधवा टोला हरद मार्ग मे भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब 30 खंभों से तार चोरी कर ले गए साथ ही खंभों को भी नुकसान पहुंचाया।
हरद गांव में छाया अंधेरा
ग्राम पंचायत हरद में 2 वर्ष पूर्व ही विद्युत कनेक्शन प्रदाय की गई थी जहां हरद निवासी उजाले में रह रहे थे किंतु चोरों ने उस उजाले को छीन लिया और हरद गांव पुनः अंधेरे में रहने को विवश हो गया है 30 खंभों से तार काटे जाने के कारण करीब 2 दिन बाद ही विद्युत सेवा दोबारा  ग्रामीणों को मिल पाएगा।

करीब 30 खंभों से विद्युत तार की चोरी चोरों द्वारा की गई है उसके अलावा चोरों द्वारा 2 विद्युत पोल को भी तोड़ा गया है इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई है - सुरेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत हरद
पंचायत इस संबंध में एक जानकारी बनाकर देगी तो पुनः विद्युत तार लगाए जाएंगे साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी -एस के यादव जे ई कोतमा 

Post a Comment

0 Comments