Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पशुओं पर क्रूरता करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 22 मवेशियों को मुक्त कर कांजी हाउस में सुरक्षित रखवाया गया

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। दिनांक 16.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मराहीं की ओर से एक ट्रक में मवेशियों का अवैध एवं क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा बरतराई स्टंट बैंक के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान ट्रक क्रमांक UP 96 T 5367 को रोका गया। ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर झाड़ियों की ओर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि उसमें 14 नग भैंसा एवं 08 नग भैंसी, कुल 22 नग मवेशियों को बिना चारा-पानी के अत्यंत क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर परिवहन किया जा रहा था। मौके पर ट्रक क्रमांक UP 96 T 5367 (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) एवं 22 नग मवेशी (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) को जप्त किया गया। जप्तशुदा मवेशियों को सुरक्षित रूप से कांजी हाउस में रखवाया गया। इस संबंध में ट्रक मालिक, चालक एवं मवेशियों के मालिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 340/25 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा धारा 6(क), 10 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्तशुदा मवेशियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर श्री सुमित कौशिक, प्र.आर. अमित पटेल, प्र.आर. राहुल प्रजापति, आर. अनुराग सिंह , अनुराग भार्गव एवं आर. चक्रधर तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments