
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशानुसार “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन अनूपपुर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ़ कर परिवार एवं समुदाय को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले से 17 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, विशेषज्ञ परामर्श शिविर तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत गर्भवती माताओं की जांच, परामर्श, टीकाकरण एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण किया जाएगा। साथ ही किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया संबंधी जागरूकता गतिविधियाँ संचालित होंगी। अभियान अवधि में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल, टीबी एवं कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी। विशेषज्ञ शिविरों में स्त्री रोग, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, आर्थोपेडिक, फिजियोथेरेपी, मानसिक स्वास्थ्य एवं श्रवण विकारों से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान भी इसी अवधि में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, आदिम जाति कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण तथा आयुष विभाग का सहयोग प्राप्त होगा।
0 Comments