✍
*सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0* के तहत जिले में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज *3 स्कूल बसों पर कार्यवाही की गई*, जो नियम विरुद्ध संचालित हो रही थीं।
👉डिवाइन वैदिक हाई स्कूल, कोतमा की *बस क्रमांक MP-18-P-0223 बिना परमिट* पाई गई, जिस पर *₹10,000 का जुर्माना* लगाया गया।
👉*यह विशेष अभियान 19 से 28 अगस्त तक* जिले में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है।
👉यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान* के निर्देशन में की गई।
🚦*यातायात पुलिस की अपील :*
✔️ सभी स्कूल बसें परमिट, फिटनेस एवं सुरक्षा मानकों का पालन करें।
✔️ अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और बस की स्थिति की जानकारी लें।
0 Comments