Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनूपपुर तहसील का नया भवन पुराने तहसील परिसर में ही बनेगा – अनिल पटेल

अनूपपुर। अनूपपुर तहसील के नए भवन निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए वार्ड पार्षद भाजपा नेता अनिल पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्होंने अनूपपुर विधायक एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें स्पष्ट मांग की गई थी कि तहसील का नया भवन पुराने तहसील परिसर वार्ड क्रमांक 9 में ही निर्मित किया जाए और इसे अन्यत्र स्थानांतरित न किया जाए। पटेल ने बताया कि विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर से चर्चा की, जिसके बाद नए तहसील भवन का निर्माण पुराने परिसर में ही किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को जानकारी दी है कि भवन यथास्थान पर ही बनेगा। अनिल पटेल ने यह भी बताया कि माननीय विधायक जी से कल उनकी चर्चा हुई, जिसमें विधायक ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है, यह केवल एक कोरी अफवाह है।पटेल जी ने कहा कि कुछ राजनीतिक स्वार्थ रखने वाले लोग जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए यह भ्रम फैला रहे हैं कि तहसील भवन अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि तहसील भवन को कहीं नहीं ले जाया जा रहा है। अनिल पटेल ने जनता से अपील की है कि इस तरह की भ्रमित करने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि यह केवल जनता को गुमराह करने और पार्षद, विधायक एवं भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

Post a Comment

0 Comments