Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हादसे में घायल को तत्परता से दी गई सहायता – हाईवे पुलिस की सजगता से बची जान

हादसे में घायल को तत्परता से दी गई सहायता – हाईवे पुलिस की सजगता से बची जान 👉कल रात्रि हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर टीम द्वारा त्वरित सहायता प्रदान की गई। यह सहायता *पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान* के निर्देशन में चल रही सतत पेट्रोलिंग के दौरान संभव हो सकी।घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई आनंद तिवारी, एएसआई संजय श्रीवास एवं अन्य स्टाफ द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार दिलाया गया एवं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाया गया। 🚓 जिला पुलिस अनूपपुर द्वारा लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है ताकि आमजन को समय पर सहायता मिल सके एवं सड़क हादसों में जान-माल की हानि रोकी जा सके। 👉 *नागरिकों से अपील है कि किसी भी आपात स्थिति में घायलों की सहायता करें और राहवीर बन लोगो की जान बचाए ।* 📍*अनूपपुर पुलिस – सदैव आपकी सेवा में तत्पर।*

Post a Comment

0 Comments