Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बोल बम के जयकारों और गाजे-बाजे के साथ फुनगा में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

अनूपपुर

श्रावण मास के पावन अवसर पर शनिवार को फुनगा में भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत लख्खा धार से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई चौकी फुनगा स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हुई।

गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि, साथ ही "बोल बम", "हर हर महादेव" के जयकारों ने पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया। कांवड़ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पूरे मार्ग पर शांति और सुव्यवस्था बनी रही, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments