
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिलें भर में जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध
अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतमा निरी रत्नाम्बर शुक्ल को जरियें मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा कोतमा में अलग-अलग स्थानों पर कुछ व्यक्ति लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर सट्टा पर्ची काट रहै है । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अलग-अलग टीमे गठित कर रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही में
(1) अटल चौपाटी के पास से दीपक पनिका पिता स्व. देवशरण पनिका उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ढ क्र0 01 दफाई टोल कोतमा का सट्टा पर्ची काट रहा था जिसके कब्जे से एक अदद सट्टा पर्ची एवं नगदी 710 रूपये जप्त किया गया ।
(2) गहरवार चौराहा के से पास बेटालाल सोनी उर्फ लाला सोनी पिता भोलाप्रसाद सोनी उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र0 01 कोतमा का सट्टा पर्ची काट रहा था जिसके कब्जे से 700 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त किया गया ।
(3) अटल गेट तिराहा कोतमा के पास मो.आशिफ पिता मो नसीर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.01 कोतमा का सट्टा पर्ची काट रहा था जिसकी कब्जे से 890 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी0 रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि विनय सिंह , प्रआर0 52 दिनेश राठौर, प्र.आर ज्ञानेन्द्र पासी आर0 232 अभय त्रिपाठी, आर0 500 संजय वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments