
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भालूमाडा निरी. संजय खलको की नेतृत्व में भालूमाडा पुलिस के द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा जारी स्थाई वारंट के पालन में 01. प्रकरण क्रमांक 892/2022 धारा 415, 417, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भा.दं.वि. के आरोपी स्थाई गिरप्तारी वारंटी बृहस्पतिया पति लालमन सिंह गोंड उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम तितरी पोंडी थाना भालूमाडा, 02. प्रकरण क्र. 1839/2022 अप.क्र. 377/2022 धारा 354, 354(त)(1)(i) भा.दं.वि. के आरोपी स्थाई वारंटी चरकू उर्फ राकेश कंजर पिता बल प्रसाद कंजर उम्र 24 वर्ष निवासी छलका टोला हरद थाना भालूमाडा, 03. प्रकरण क्र. 950/2017 अप.क्र. 186/2017 धारा 354(क)(1), 458, 324, 506 भा.दं.वि. के आरोपी स्थाई गिरप्तारी वारंटी ननकू भरिया पिता दादी भरिया उम्र 34 वर्ष निवासी खेपीटोला बदरा थाना भालूमाडा, 04. प्रकरण क्रमांक 892/2022 धारा 415, 417, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भा.दं.वि. के आरोपी स्थाई गिरप्तारी वारंटी लालमन गोंड पिता ननका गोंड उम्र 68 वर्ष निवासी तितरी पोंडी थाना भालूमाडा, 05. आरसीटी नं. 548/2018 अप.क्र. 308/2018 धारा 294, 323, 324, 506 भा.दं.वि. के आरोपी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामपदारथ पटेल पिता रामसेवक पटेल उम्र 48 वर्ष न वासी ग्राम छिल्पा चौकी फुनगा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का कुल 5 स्थाई गिरप्तारी वारंट तामील कर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको, प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह आर. 363 देवेन्द्र सिंह आर. 314 अभिषेक राजपूत की रही ।
0 Comments