Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धार्मिक स्थल के समीप खुले में मीट बाजार लगाने पर पुलिस ने की सख़्त कार्यवाही, दी चेतावनी

अनूपपुर


ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक-1 स्थित सिद्ध बाबा धाम के समीप हर सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में खुले में मीट बाजार लगाए जाने की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। धार्मिक स्थल के समीप इस प्रकार का व्यवसाय न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से भी यह अनुचित था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी एवं उनकी टीम द्वारा  मौके पर पहुंचकर मीट विक्रेताओं को समझाइश दी, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार धार्मिक स्थल के पास और सड़क किनारे मीट की दुकानें लगाने से बाज नहीं आ रहे थे।

इस पर पुलिस ने सोमवार को सख़्त कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को तत्काल वहां से हटाया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में धार्मिक स्थल के समीप खुले में या सड़क किनारे मीट दुकानें लगाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चौकी प्रभारी द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सराहना स्थानीय नागरिकों द्वारा खुले दिल से की जा रही है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल की मर्यादा और सार्वजनिक स्थानों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम बेहद आवश्यक था। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए ऐसे ही कड़ी निगरानी बनाए रखने की मांग की है।

प्रशासन ने भी सभी विक्रेताओं से सहयोग की अपील की है ताकि धार्मिक सौहार्द और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित किए जा सकें।

Post a Comment

0 Comments