Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फुनगा पुलिस की कार्रवाई: कोलमी मार्ग से रेत चोरी करते ट्रैक्टर जब्त

बिना नंबर के ट्रैक्टर से 3 घनमीटर अवैध रेत बरामद

फुनगा/अनूपपुर

फुनगा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को जब्त किया है, ट्रैक्टर गोडारु नदी से रेत लोड कर कोलमी मार्ग से फुनगा की ओर आ रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार को एक सोनालिका POWERTRAC 434 PLUS ट्रैक्टर मय ट्रॉली अवैध रेत लेकर फुनगा की ओर आ रहा है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को खेत की ओर मोड़ दिया और रेत का कुछ हिस्सा खेत में खाली कर दिया।

पकड़े गए चालक ने अपना नाम राधिका पटेल निवासी धनगवां बताया और रेत परिवहन के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रैक्टर पर नंबर नहीं था, जिससे इंजन नंबर E3676672 और चेसिस नंबर T053600352BL के आधार पर पहचान की गई।

मौके से लगभग 3 घनमीटर रेत कीमत 5 हजार और ट्रैक्टर-ट्रॉली कुल कीमत 7 लाख को जब्त किया गया। इस प्रकार पुलिस ने 7 लाख 5 हजार मूल्य की संपत्ति जब्त की है। ट्रैक्टर को चलाकर चौकी लाया गया और सुरक्षार्थ रखा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कोमल अरजरिया, आरक्षक वीर सिंह पाल अमन दुबे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments