अनूपपुर शहर में संचालित समस्त ऑटो में चस्पा की गई, किराया सूची
निर्धारित दर से अधिक किराया लेने पर ऑटो चालकों पर होगी कार्यवाही



जिला मुख्यालय में विभिन्न गंतव्य स्थानों तक आवागमन हेतु संचालित ऑटो में प्रति सवारी किराया निर्धारित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी एवं ऑटो यूनियन की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से अनूपपुर शहर के अंदर विभिन्न गंतव्य स्थान के बीच ऑटो का किराया निर्धारित किया गया था, आज किराया सूची चश्पा करने की कार्यवाही जिला परिवहन अधिकारी एवं थाना यातायात की टीम द्वारा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन एवं सामतपुर तिराहा, इंदिरा तिराहा के पास खड़े ऑटो में की गई। इसके साथ ही ऑटो में सफर कर रही सवारियों को भी निर्धारित किराया की जानकारी दी गई।
**निर्धारित किराया**
**1**रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक₹10 प्रति सवारी
**2**रेलवे स्टेशन से सामतपुर तिराहा तक ₹10 प्रति सवारी
**3**रेलवे स्टेशन से कलेक्टेट कार्यालय तक 20 रुपए प्रति सवारी
**4**रेलवे स्टेशन से अमरकंटक तिराहा तक₹10 प्रति सवारी
**5** रेलवे स्टेशन से शंकर मंदिर चौक या जिला जेल तक प्रति सवारी ₹20
रेलवे स्टेशन से जिला **6**चिकित्सालय या इंदिरा तिराहा तक प्रति सवारी ₹20
**7**रेलवे स्टेशन से तहसील एवं जिला न्यायालय तक प्रति सवारी ₹20
**8**रेलवे स्टेशन से तुलसी कॉलेज या साईं मंदिर तक प्रति सवारी ₹30
**9**रेलवे स्टेशन से एकलव्य स्कूल या पुलिस लाइन तक प्रति सवारी ₹30
**10**बस स्टैंड से सामतपुर तिराहा तक प्रति सवारी ₹10
**11**बस स्टैंड से कलेक्टेट तक₹20 प्रति सवारी
**12**बस स्टैंड से अमरकंटक तिराहा तक ₹10 प्रति सवारी
**13**बस स्टैंड से शंकर मंदिर चौक या जिला जेल तक ₹20 प्रति सवारी
**14**बस स्टैंड से जिला चिकित्सालय या इंदिरा तिराहा तक ₹20 प्रति सवारी
**15**बस स्टैंड से तहसील या जिला न्यायालय तक ₹20 प्रति सवारी
**16**बस स्टैंड से तुलसी कॉलेज साईं मंदिर तक ₹30 प्रति सवारी
**17**बस स्टैंड से एकलव्य स्कूल या पुलिस लाइन तक ₹30 प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है।
**यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments