
आज दिनांक 24.06.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 01 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोङारू नाला से उत्खनन कर परिवहन कर कोलमी तरफ से ग्राम फुनगा तरफ आ रहा है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त ट्रेक्टर को रोका गया। मुखबिर के पहचान के आधार पावरट्रक नीले रंग का ट्रेक्टर बिना नंबर का ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राधिका पटेल पिता चक्र दास पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी धनगवा चौकी फुनगा जिला अनूपपुर व ट्रेक्टर मालिक का नाम पता पूछने पर स्वयम् का होना बताया है। ट्रेक्टर में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज मांगने कोई भी वैध दस्तावेज ना होना केवल स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना बताया है। ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर रेत कीमती 5,000/- रू. व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 600000/- कुल मशरूका 605000/- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2),317(5) बीएनएस व 4/21 खान खनिज अधिनियम की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध रेत खनिज परिवहन जप्ती की उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी , सउनि कोमल अरजरिया , आर. 348 वीर सिंह पाल ,आर. 359 अमन दुबे शामिल रहे।
0 Comments