Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस ने गुम इंसान दस्तयाब कर परिजनों को किया सूचित

 अनूपपुर


पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत 19 जनवरी को मझगवा आरती सोनी के गुम होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जहां चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा सूचना को संज्ञान में लेते हुए गुमशुदा आरती सोनी पति जितेन्द्र सोनी मनोज सेन पिता कतकू सेन 37 वर्ष निवासी मझगवा को साकरा सिलतरा रायपुर (छ.ग.) से दस्तयाब कर परिजनों को सूचित किया गया। उक्त दस्तयाबी कार्यवाही में ए एस आई कोमल अरजरिया, आरक्षक वीर सिंह की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments