अनूपपुर /दिवाकर विश्वकर्मा
![]() |
जिले के बच्चों को विटामिन ए का घोल एवं एनीमिया के इलाज के लिए 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 75195 बच्चों को कवर किया जाएगा। दस्तक दल द्वारा 09 माह से 05 साल के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा।
दस्तक अभियान हेतु जिलास्तर पर की गई कार्यशाला
जिले में विटामिन ए अनुपूरण राउंड का आयोजन 18 से जिले में विटामिन ए अनुपूरण राउंड एवं पिछले दस्तक अभियान में चिह्नित अनिमिक बच्चों के फालोअप के लिए दस्तक अभियान का आयोजन 18 फरवरी से 18 मार्च तक किया जाना है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि विटामिन ए अनुपूरण राउंड एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसके माध्यम से हम न सिर्फ बच्चों में होने बाली बीमारियों को समय पर पहचान कर बच्चों में होने वाली मृत्यु दर में कमी भी ला सकते हैं, बल्कि विटामिन ए के माध्यम से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संभावित खतरों से उनको सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सतत मानिटरिंग कार्य जिला एवं ब्लाक अधिकारियों द्वारा किया जाए एवं कार्य में लापरवाही करने बाले कर्मचारियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। अभियान के मध्य में मिड टर्म रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर कार्य की मध्य कालीन समीक्षा की जाएगी, जिससे समयानुसार आवश्यकता पढ़ने पर सुधार किया जा सके। इसके साथ ही ब्लाक स्तर पर भी सीबीएमओ के माध्यम से कार्य की गुणवत्ता की सतत् निगरानी की जाए, जिससे अभियान का लाभ जिले के सभी हितग्राही बच्चों को प्रदान किया जासके जिला टीकाककरण अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम जिला टीकाकरण अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि जिले में दस्तक अभियान का आयोजन दिनांक18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक किया जाना हैं, जिसके अंतर्गत स्वास्थ विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही खुराक की जानकारी एमसीएच कार्ड में दर्ज की जाए। इसके साथ ही यह खुराक बच्चों में होने वाली रतोंधी, खसरे एवं त्वचा संबंधित रोगों की रोकथाम में भी सहायता करती है। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर.के. वर्मा ने की।
0 Comments