Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक का हुआ स्थानांतरण, विदाई समारोह का हुआ आयोजन

अनूपपुर। 




पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा जिले के थानों में निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक का फेर बदल किया गया है। इसी कडी मे जिले के फुनगा चौकी मे पदस्थ चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को रामनगर थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। जहां चौकी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं समस्त स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था जहां सभी लोगों द्वारा साल एवं श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई वहीं नए चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते का भी स्वागत सम्मान किया गया  


अच्छे विवेचक के रूप में निभाये दायित्व


कार्यक्रम में अधिवक्ता हनुमान शरण तिवारी ने कहा कि सुमित कौशिक अच्छे छवि और व्यक्तित्व के धनी हैं जो अच्छे विवेचक के साथ-साथ नवयुवकों के प्रेरणा स्रोत रहे जिन्होंने अपने दायित्व का पूरी लगन से निर्वहन किए हैं। उनके कार्यकुशलता की सराहना की गई। 

अपनें कार्य काल पर प्रकाश डालते हुए सुमित कौशिक द्वारा कहा गया कि जनता से हमारा व्यवहार अच्छा होना चाहिए पुलिस कांटों की तरह होती है जो समाज रूपी फूलों की रक्षा करती है मैं 3 साल 3 महीने इस चौकी में रहा और अपने पढ़िए दायित्व का निर्वाह किया मैंने लोगों को अपने विचार साझा किया और उनके विचारों को भी समझा और अपराध रोकने का हर संभव प्रयास किया। 

कार्यक्रम में नए चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते का भी सभी सरपंच उप सरपंच पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा कहा गया कि मैं भी हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर हूं। जहां भी मेरी आवश्यकता हो लोग बेझिझक मुझे अपनी समस्या बता सकते हैं और मैं उन्हें समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान कार्यक्रम में रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक, चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते,जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गा पटेल, मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, धनगवां सरपंच संजय कोल,फुनगा सरपंच पति योगेन्द्र सिंह,उप सरपंच, मोहम्मद युसूफ खान, पूर्व सरपंच फुनगा नारेन्द्र सिंह, समाजसेवी उमेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच दैखल रमेश सिंह परस्ते, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप राठौर, देवधर मिश्रा, मुबारक अली,पत्रकार दिगम्बर शर्मा,श्रीराम केवट,आकाश गुप्ता स्टाफ से ए एस आई कोमल अर्जरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक राकेश कनासे, मोतीराम सोलंकी,अमन दुबे, सैनिक रामकमल तिवारी सहित आसपास क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments