Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फुनगा चौकी पुलिस द्वारा अवैध गांजा परिवहन पर गई कार्यवाही

अनूपपुर।  

 


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिला अनूपपुर में चलाए जा रहे नशा की रोकथाम के लिए आपरेशन प्रहार के तहत लगातार जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन पर  फुनगा चौकी द्वारा भी कार्यवाही की गई है मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि 1 मोटर सायकल आई स्मार्ट काली सिलवर रंग बिना नम्बर की डिग्गी में रखकर अवैध मादक पदार्थ गांजा ला रहा है जहां मुखबिर की निशादेही पर बांकाटोला दैखल रक्सा रोड झिटकू नाला के पास कच्ची रोड में नाकाबंदी किया कुछ देर बाद एक व्यक्ति हीरो कम्पनी की आई स्मार्ट काली सिलवर रंगः बिना नम्बर की मोटर सायकल आते दिखा जिसे स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष रोका गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द प्रसाद उर्फ कल्लू तिवारी पिता स्व० लक्ष्मण प्रसाद तिवारी उम्र 19 साल निवासी रक्सा चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर के दस्तयाब हुआ जो अपनी मोटर सायकल की डिग्गी में रखा सफेद रंग का जिसमें फूल बने हुये हरी रंग की पट्टीदार कपडे का झोला के अंदर सफेद पारदर्शी पन्नी के अंदर रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला वजन 604 ग्राम कीमती 6 हजार रुपये तथा आरोपी से हीरो स्पीलेण्डर आई स्मार्ट हीरो कम्पनी की मोटर सायकल व कीमती 50 हजार कुल कीमती 56 हजार को जब्त कर आरोपी गोविन्द प्रसाद उर्फ कल्लू तिवारी पिता स्व० लक्ष्मण प्रसाद तिवारी उम्र 19 साल निवासी रक्सा का पर धारा 8.20बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक कोमल अरजरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह आरक्षक राकेश कनासे, आरक्षक मोतीराम सोलंकी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments