अनूपपुर।
मुख्य वन संरक्षक वन वृत शहडोल के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर विपिन पटेल और उपवनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन व वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा हरीश तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग ने हरद बीट में लकड़ी काटकर पिकअप वाहन से ले जा रहे वाहन को मौके पर पकड़ा है ।
जानकारी अनुसार वन अपराध को रोकने के उद्देश्य से रात्रि कालीन गश्ति के दौरान दिनांक 25 नवंबर को बीट हरद के जंगल में रात्रि को लकड़ी काटने वाली मशीन से अवैध कटाई नीलगिरी लकड़ी को सफेद रंग का बिना नंबर के महिंद्रा वाहन में लोड वनोपज (लट्ठा) लगभग 14-15 क्विंटल नीलगिरी लकड़ी काटकर वाहन में लोड करते, वन क्षेत्र में पकड़ा गया, जहां मौके से आरोपी फरार हो गया, वाहन मालिक अविनाश पिता आत्मा राम पटेल निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 12, का होना पाया गया। जिसे उचित व वैधानिक कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए वाहन को जप्त करते हुए वाहन मय लोड लकड़ी को डिपो बुरहानपुर (कोतमा) लाकर खड़ा कराया गया।
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक लतार श्रीमती विमला मरावी, कुशल मानिकपुरी बीट गार्ड हरद, सोमपाल सिंह बीट गार्ड धुर्वासिन्, शिव कुमार साहू बीट गार्ड लतार, आशीष पांडेय बीट गार्ड दैखल ,राघवेंद्र तिवारी बीट गार्ड पौराधार, रामस्वरूप सिंह बीट गार्ड सेमरा तथा सुरक्षा श्रमिक की सराहनीय भूमि रही ।
0 Comments