अनूपपुर।
जिले के कोतमा वन विभाग के अंतर्गत टांकी बीट में आनंद राम यादव उर्फ (किसान) के द्वारा लगातार फोन के माध्यम से विभाग मे शिकायत किया जा रहा था कि क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम तथा शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंचकर वन क्षेत्र RF- 479 का निरीक्षण किया गया तो अवैध उत्खनन का कोई साक्ष्य नहीं मिला मौके पर विभाग के द्वारा शिकायतकर्ता तथा उसके अन्य दो साथी पप्पू यादव तथा गोलू यादव के सामने वन विभाग के द्वारा पंचनामा बनाया गया जिसमें शिकायतकर्ता ने सहमति जताते हुए साइन किया गया। गौरतलब है की आनंद राम यादव उर्फ (किसान) के द्वारा लगातार ग्राम पंचायत टाकी के अंतर्गत जितने भी शासकीय कर्मचारी पदस्थ है लगातार उन सभी शासकीय कर्मचारी के ऊपर झूठी शिकायत कर ब्लैकमेलिंग करने का कार्य किया जा रहा है जिससे वहां पर पदस्थ छोटे कर्मचारी मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।
0 Comments