रेत कंपनी ने नन्हे बच्चों को बांटे बैग, स्लेट व पेंसिल
अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा
शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य अनूपपुर जिले में संचालित एसोसियेट कामर्स (रेत कंपनी) के द्वारा ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर नन्हे बच्चों को स्लेट पेंसिल बैग वितरण किया गया है इस कार्य की सराहना की जा रही है, और कहां गया कि बच्चों की पहली जरूरत स्लेट ,पहाड़ा, पेंसिल, बैग होती है बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है । रेत कंपनी एसोसियेट कामर्स द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की चर्चा कर लोग सराहना कर रहे हैं।
0 Comments