अनूपपुर।
फुनगा चौकी पुलिस द्वारा 24 घन्टें में 2 गुमशुदा महिलाओं को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा है प्राप्त जानकारी अनुसार बबलू चौधरी पिता भुरसू चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी पयारी न.1 द्वारा को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी दुर्गा चौधरी पति बबलू चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी पयारी न.1 घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश की गई जिसेको अपने मामा मगरू चौधरी निवासी बुढ़ानपुर से दस्तयाब कर मामा मगरु चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया है। वही दूसरे मामले में लवकेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी फुनगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि उसकी पत्नी मुन्नी चौधरी लवकेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी फुनगा घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश की गई जहां महिला को ढूंढकर उसके पति लवकेश चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह आरक्षक राकेश कनासे शामिल रहे।
0 Comments