अनूपपुर।
शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित नगर परिषद बरगवां अमलाई जो अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित है, यहां रेलवे स्टेशन के समीप बापू चौक पर परिषद के वार्ड नंबर 4 में कपड़े और फाइबर से बने डायनासोर के बच्चे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है, बताया गया कि यहां पर युवा जागृति मंच के द्वारा दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में आने वाले दिनों में नवरात्र की तैयारी की जा रही है।
समिति के द्वारा इस वर्ष यहां डायनासोर वाली झांकी सजाई जानी है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई से कलाकार बीते एक सप्ताह से यहां पर आए हुए हैं, जुरासिक पार्क नाम से इस झांकी का निर्माण किया जा रहा है।
कलाकारों के द्वारा कपड़े और फाइबर के डायनासोर के बच्चों की आकृति बनाई गई है, जो कौतूहल का विषय बनी हुई है, गौरतलब है कि युवा जागृति मंच के द्वारा बीते 37 सालों से यहां पर अद्भुत, अलौकिक और अद्वितीय झांकियों का निर्माण किया जाता रहा है, युवा जागृति मंच से मनोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में झांकी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा, डायनासोर के छोटे-छोटे बच्चों और उसके परिवार की कलाकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
0 Comments