बैंड बाजा पटाख़ों की गूंज तिलक लगाकर भव्यता के साथ किया गया स्वागत
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतर्गत पसान नगर पालिका के पसान गांव में पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेश मिश्रा निज निवास मे प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे हुए थे जहां स्थानीय लोगों के द्वारा बैंड बाजा पटाखों की गूंज के साथ उमेश मिश्रा सपत्नीक के साथ ओर माता-पिता के द्वारा मंत्री दिलीप जायसवाल को तिलक लगाकर भव्यता के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के बाद क्षेत्र से आए हुए वरिष्ठ लोगों के साथ बैठकर विकास के कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।
स्वागत में यह लोग रहे मौजूद - पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेश मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर जायसवाल पूर्व नपा अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी स्वपनील पांडे राजेश जायसवाल महीप द्विवेदी हरद सरपंच सुरेंद्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद यादव रणविजय प्रताप सिंह संतलाल साहू सुखविंदर सिंह सहित भाजपा के युवा नेता तथा वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
0 Comments