Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष से केशवाही पुलिस ने की मारपीट,हुई शिकायत

 अनूपपुर



भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल फुनगा के अध्यक्ष शिव प्रताप राठौर ने एक लिखित शिकायत फुनगा चौकी मे देते हुए बताया कि 30 जून को मैं केशवाही के फाटक दाई में निमंत्रण में गया हुआ था रात करीब 8 बजे केशवाही से लौट रहा था तभी अचानक मुझे दिखाई दिया सामने रोड़ पर दो ट्रैक्टर खडे हुए  थे लगा कि एक्सीडेंट हु‌या है।  पूछने पर पता चला कि दो गुटों में झगड़ा हुआ है। एक को चोट आई है। उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने को कहा और 108 को फोन लगा रहा था तभी केशवाही चौकी कि गाड़ी आई जिसमें से चार लोग उतरे और क्या हुआ पूछें जाने पर शिवप्रताप राठौर द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति के मैने किनारे किया है।जिसके बाद घायल व्यक्ति भी बताया की उक्त व्यक्ति मेरी मदद कर रहे थे, इसके बाद सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडेय द्वारा ताबड़तोड़ झापड़ से बिना कुछ बोले आरक्षक अमित तिवारी के साथ एवं  शैफ नामक वाहन चालक द्वारा भी शिवप्रताप राठौर की बेवजह पिटाई की गई पीड़ित ने बताया कि मारपीट से उनके आंख और कंधे के पास अभी भी चोट मौजूद है वही पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और जबरन उक्त मामले में गवाही बनाए जाने की बात बताई गई वहीं शिवप्रताप का कहना है की मारपीट से उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है उक्त मामले पर जल्द ही शहडोल पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दिए जाने की बात कही गई एवं यह भी कहा गया कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो केशवाही चौकी का घेराव किया जाएगा।

इनका कहना 

घटना के संबंध में मुझे पूर्ण जानकारी नहीं है इसलिए कुछ कहना उचित नहीं है किंतु उक्त घटना की निष्पक्ष जांच हो और और जो भी दोषी हों उनपर कार्यवाही हो - रामदास पुरी जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर
 

Post a Comment

0 Comments