पूर्व सरपंच ने धोखे से चेक में हस्ताक्षर करवा निकाले 6 लाख रूपए
अनूपपुर।
थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर मैं पूर्व एस ई सी एल कर्मचारी से षडयंत्र पूर्वक 6 लाख निकल जाने की शिकायत भालूमाड़ा थाने में दी गई है शिकायतकर्ता बटटू सिंह पिता बुध्दू सिंह उम 72 वर्ष निवासी ग्राम पड़ौर ने बताया कि वह SECL से वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हुआ था। 27/02/2024 की शाम पड़ौर के पूर्व सरपंच उमाकान्त सिंह पिता जयसिंह निवासी ग्राम पड़ौर के किराना दुकान में गया था। तब कोतमा बैंक जाने कि चर्चा हुआ था तब उमांकान्त बोला कि मेरे साथ चलना ना मैं भी बैंक जा रहा हूँ। उसके बाद उमांकान्त सिंह 01/03/2024 को सुबह ही मेरे घर 9:30 बजे के लगभग आया और कहा चलो कोतमा स्टेट बैंक जा रहा हूँ। मेरा भी काम है फिर मैं उमांकान्त सिंह के साथ चला गया मेरा FD का पैसा तोडवाकर 2 लाख निकलवाना था। बैंक जाने के बाद 2 लाख रु मै नगद निकलवाया वही बैंक में उमांकान्त सिंह ने मेरे से दो चेक मे हस्ताक्षर करवाया था कहा गया कि पहला चेक गडबडी हो गया है। पैसा निकलवाने के बाद हम दोनो उमांकान्त सिंह के साथ अपने घर वापस आ गये। जब मै 18/04/2024 को एस बी आई कियोस्क सेन्टर पड़ौर से 5 हजार हजार निकलवाने के बाद पुछा तो बताये 11 हजार रु बकाया है। मैने कहा मेरे खाते में 6 छः लाख रुपए रहा तो कहा चला गया। तो बोले स्टेटमेन्ट निकलवालो तो फिर मैं 17/05/2024 को कोतमा SBI बैंक से स्टेटमेन्ट निकलवाने पर पता चला कि उमांकान्त सिंह ने मेरे खाता से 6 लाख रु चेक कमांक 902485 से अपने खाते में ट्रासफार करवा लिया है। फिर मैं घर आने के बाद उमांकान्त सिंह के घर गया मैं बोला कि मेरा पैसा ले लिये हो तो उमांकान्त सिंह बोला कहा पैसा लिया हूँ। जब मै स्टेटमेंट कि बात बोला तो कहने लगा की मेरे पास पैसा नही है कहां का पैसा दूं। जब कि मैं अपना हस्ताक्षर कर लेता हू। लेकिन कुछ पड़ नही सकता हूँ। उसी का फायदा उठा के पडौर के पूर्व सरपंच उमांकान्त सिंह ने मेरे से पैसा अपने खाते में ट्रासफॉर करवा लिया । पीड़ित द्वारा थाना एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन दे चुका है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा रुपए वापस दिलाए जाने एवं षड्यंत्रकर्ता पर कार्यवाही पर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।
इनका कहना
संबंधित मामले की जांच की जा रही कार्यवाही होगी- राकेश उईके थाना प्रभारी भालूमाड़ा
0 Comments