अनूपपुर /दिवाकर विश्वकर्मा
नए साल यानी 09 सितंबर 2024 में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की नई फिल्म कुंवारापुर बड़े पर्दे में रिलीज होने को तैयार है. इससे पहले बड़े पर्दे पर अविनाश तिवारी की बघेली फीचर फिल्म बुधिया ने विंध्य के लोगों का मनोरंजन किया है. अविनाश अपनी दूसरी फिल्म को लेकर कोतमा पहुंचे जहा कुवारापुर फिल्म को लेकर फिर से ऑडियंस के बीच में पहुंचे हैं. साथ ही फिल्म के कलाकार अन्नपूर्णा द्विवेदी,ब्रजेश शुक्ला कान्हा मिश्रा साथ पहुंचे अविनाश तिवारी ने कहा कि बुधिया फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपने दूसरे फिल्म कुंवारापुर की शूटिंग 2023 में ही शुरू कर दी थी. तकरीबन 6 महीने तक चली शूटिंग के बाद फिल्म लगभग पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई है।
बघेली कलाकर अविनाश तिवारी ने आगे कहा कि यह फिल्म सितंबर के महीने में विंध्य क्षेत्र के साथ पूरे भारत के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में एक अच्छा संदेश भी है. इसके साथ ही फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, रोमांस, का बेहतर समन्वय है. फिल्म में बघेली बोली में बेहतरीन गाने भी है जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगी, वही कोतमा क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए और वही कोतमा के विवेक शिक्षा निकेतन विद्यालय में पहुंचकर छात्र छात्राओं से मुलाकात की, जहां विद्यालय के बाहर दर्शकों का तांता लग गया जिस पर कलाकार अविनाश तिवारी तथा अन्नपूर्णा द्विवेदी के साथ लोगों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई।
0 Comments