मामला अनूपपुर जनपद के ग्राम छिल्पा का
अनूपपुर । दिगम्बर शर्मा
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छिल्पा में निर्मित पीसीसी सड़क बिना टी एस,ए एस कराए ही सरपंच सचिव द्वारा मनमाने तरीके से कार्य को कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार छिल्पा में बाबूलाल के घर पास से निर्मित पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर बिना तकनीकी स्वीकृति के ही कार्य को कराया जा रहा है जिसका खामियाजा कार्य कर रहे मजदूरों को भुगतना पड़ सकता है पेमेंट में दिक्कत हो सकती है बताया जाता है यहां पूर्व में भी सड़क बनाने के बाद टी एस ए एस करा लिया गया था।वहीं सरपंच सचिव आनन फानन में कर रहे इस कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए घटिया निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है बताया गया सरपंच सचिव मनमाने ढंग से कार्य को कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए बिना टी एस चल रहे कार्य को बंद कराए जाने की मांग की कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से की है।
इनका कहना
उक्त निर्माण कार्य बिना प्रशासकीय स्वीकृति के कराया जा रहा है जो कार्य को कर रहे हैं वहीं मजदूरों का भुगतान भी करेंगे हमने स्वीकृति पश्नचात कार्य करने कहा था - अनिल मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत छिल्पा
जो पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसका न टी एस और न ही ए एस अगर कोई समाजसेवा करना चाहता है तो करते रहे - लव श्रीवास्तव उपयंत्री जनपद पंचायत अनूपपुर
0 Comments