Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना में हो रही लगातार चोरियां,पुलिस हो रही है नाकाम

अब चोरों को नहीं है पुलिस का भय

अनूपपुर / दिवाकर विश्वकर्मा 



भालूमाडा थाना अंतर्गत लगातार चोरियों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है जहां चोर चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चोरों तक पहुंच पाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं भालूमाडा थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान के वार्ड क्रमांक 3 जमुना कालरी में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के घर लगभग रात 2:00 बजे चोरों ने धावा बोला जहां राजेश सिंह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे उन लोगों के कहना है की चोरों के द्वारा कुछ नशीला पदार्थ दरवाजे से डाल दिया गया जिससे परिवार गहरी नींद में सो गया और चोरों ने इत्मीनान से चोरी की, जहां रात के लगभग 2:00 बजे चोर दरवाजा की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश करते हैं और घर में रखे दीवान को आराम से तोड़कर सामान निकलकर बाहर फेंक देते है और कीमती समान रख कर घर में रखी छोटी अलमारी को जंगल में ले जाकर उसे तोड़कर अंदर रखें कीमती जेवरात चोरी कर लेते हैं जहां घटना की जानकारी सुबह 4 बजे के लगभग परिवार को मिलती है, परिवार के लोग चारों तरफ चोरों की तलाश करते हैं लेकिन कहीं भी कर नहीं दिखाई पड़ते जहां जंगल में पड़ी खुली अलमारी के अंदर रखे जेवरात पार कर देते हैं सुबह इसकी जानकारी भालूमाडा थाने को दी जाती है घटना की जानकारी लगते ही नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अजय यादव, वार्ड पार्षद अब्दुल कलाम,वार्ड पार्षद 02 अजय यादव मौके पर पहुंचते हैं जहां राजेश सिंह के घर के अलावा दो अन्य घरों में भी चोरों के द्वारा चोरी की गई है जिसकी शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments