Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था मजबूत बनाने चलाया जा रहा विशेष अभियान

गस्त के दौरान आम नागरिकों से किए जा रहे संवाद

अनूपपुर ।



जिले भर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक तरफ अवैध कार्यों पर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहर के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रतीदिन पैदल भ्रमण रही है।इसी कड़ी में फुनगा पुलिस द्वारा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना एवं अपराधियों मे भय व्याप्त बनाने हेतु सक्रिय है। गस्त के दौरान आम नागरिकों से संवाद कर अपराधो के रोकथाम की चर्चा की गई। फुटपाथ पर दुकान सजा कर अतिक्रमण करने वालों को हटवाते हुए समझाइए दी गई। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया की क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थानो का भ्रमण कर धीमी गति से लाउड स्पीकर बजाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खुले में मांस बिक्री करने वालो को शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही दुकान संचालित करने की बात कही। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार पुलिस की ग्रस्त की जा रही है नगर में पैदल भ्रमण किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए लगातार आबकारी एक्ट में कार्यवाही की जा रही है साथ ही देर रात तक खोली जाने वाली दुकानो को समय से बंद करने की समझाइस दी गई। असामाजिक तत्वों पर भी अंकुश लगाने के तहत क्षेत्र के आदतन बदमाशों के घरों में दबिश देते हुए उनके लोकेशन एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments