अनूपपुर।
जिले के अमलाई नगर परिषद वार्ड क्रमांक 06 में निवासरत अनन्या ओटवानी (किट्टू) ने सीबीएसई 12th बोर्ड एग्जाम में 92 प्रतिशत रिजल्ट लाकर पूरे संभाग में नाम के साथ प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाई है। 92 प्रतिशत लाने वाली यह बेटी संभाग स्तर पर पहचान बन चुके गुरु नानक स्वीट्स अमलाई के संचालक सुनील ओटवानी की सुपुत्री है जिन्होंने निश्चित रूप से प्रदेश स्तर पर पहचान, शहडोल और अनूपपुर जिले को दिलाई है एग्जाम तो लाखों लोग देते हैं लेकिन जैसे ही रिजल्ट आता है सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजनों की धड़कनें भी बढ़ी हुई होती है क्योंकि पूरे साल भर की मेहनत का अंतिम नतीजा होता है रिजल्ट, कोई फेल तो, कोई पास सबके अपने-अपने सपने होते हैं, लेकिन जिनके इरादे बुलंद होते हैं वह कुछ कारनामा करके जरूर दिखाते हैं चाहे वह बेटी हो या बेटा शिक्षा पर किसी का जोर नहीं है, लेकिन इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारते हुए अव्वल स्थान बनाया है वही शहडोल जिले के कॉन्वेंट स्कूल में अध्यनरत अनन्या ओटवानी ने 92 प्रतिशत लाकर नगर परिषद अमलाई के अलावा अनूपपुर शहडोल संभाग में नाम रोशन किया है इसके अलावा प्रदेश स्तर पर पहचान भी दिलाई है। अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के बाद उनके पिता सुनील ओटवानी से बात की गई तो उनका कहना है कि किसी भी बच्चों को, जो उनके सपने हैं उन्ही सपनों में आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए, उन्हें अपनी मर्जी थोपकर डॉक्टर या इंजीनियर बनाने की जिद में धकेलना नहीं चाहिए, बच्चों को जो बनना है वह बचपन से तय करते आते हैं और अपने बुद्धि के अनुसार आगे बढ़ना चाहते हैं उन सीढ़ियों को चढ़ते समय हर परिवार के लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही बच्चों की सोच में पॉजिटिव सोच मिलकर चलना चाहिए ताकि उन्हें पढ़ने में आसानी हो और कोई दबाव घर या परिवार के तरफ से महसूस न होने दे। समय-समय पर उन्हें गाइड करते रहें इसके अलावा ईश्वर के प्रति आस्था पर भी विश्वास दिलाना चाहिए ऐसा उनकी माता श्रीमती लक्ष्मी ओटवानी का कहना है शिक्षा और धर्म एक साथ चलता है, तो विकास निश्चित रूप से कदम चूमती है ऐसा कहते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। बहरहाल 92 प्रतिशत लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली बेटी को क्षेत्र के समाज सेवी पवन चीनी और वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा ने भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है, वही अनन्या ओटवानी से बात करने पर उन्होंने अपनी इस परीक्षा के फल का पूरा श्रेय अपने माता-पिता परिवार के अलावा सभी शिक्षकों और ट्यूशन वाले गुरु को बताया जिन्होने समय समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहे।
0 Comments