Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जमुना में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

 पुलिस जन संवाद जन सुरक्षा का शंखनाद

पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह व एडीजीपी शहडोल डीसी सागर उपस्थित रहे

संतोष चौरसिया।



जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा के अंतर्गत जमुना कॉलोनी के बंकिम बिहार में आज दिनांक 3 मार्च 2024 को पुलिस जन संवाद पुलिस जन संवाद जन सुरक्षा का शंखनाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विशाहूं लाल सिंह डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन हरजीत सिंह मदान महाप्रबंधक एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के साथ राम अवध सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान अजय द्विवेदी मंडल अध्यक्ष भाजपा पसान के साथ समस्त थाना प्रभारी जनप्रतिनिधि आम जनता मीडिया कर्मी महिला पुरुष उपस्थित रहे जिसमें जनता और पुलिस के बीच जन संवाद का आयोजन हुआ जिसमें एक फॉर्म दिया गया जिसमें 20 ऑप्शन थे जिसमें पुलिस के काम अच्छे हैं तो अच्छा और कोई सुझाव है तो सुझाव और अगर अच्छा नहीं है तो भी उसमे लिखना है फॉर्म भरकर जमा किया गया उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवास क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण पर चर्चा एवं समाधान जनता की पुलिस से अपेक्षा पर चर्चा एवं समाधान सुरक्षा संबंधी संबंध समस्याएं एवं निराकरण का रोड मैप जनता से सुरक्षा संबंधी सुझाव पुलिस कर प्रणाली से जनता को अवगत कराना था उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री जी ने इस पुलिस जन संवाद में जो 20 बिंदु थे उसे आपके बीच में रखा मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुरूप पुलिस और जनता के बीच में क्या संबंध है अच्छा है बुरा है उसे लिखना है विशेष रूप से दारू गांजा अफीम की बिक्री और कोयला व रेत की छोरी जो हो रही है उसे भी अपने लोगों को समझना है कुछ सामाजिक तत्व हैं जो व्यवधान उत्पन्न करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही आवश्यक हैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा यह अभियान चलाया गया है कि किसी भी जनता को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो और आने वाले पीढ़ी अच्छे से अपना जीवन यापन गुजर कर सके उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस ई सीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान ने कहा कि इस पहल के लिए शासन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं मैंने कई प्रदेशों में काम किया है लेकिन जितना सहज सरल और सेवा भाव मध्य प्रदेश सरकार की है वह कहीं नहीं है यह क्षेत्र अगर जीवित है तो उसका श्री माननीय मंत्री जी और पुलिस प्रशासन के डीसी सागर साहब को जाता है यहां खदान चलाने में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है जो क्षेत्र लगभग 2000 टन के लिए तरसता था वह आज लगभग 8000 टन कोयला प्रतिदिन उत्पादन कर रहा है हमारी कार्य योजना है कि 10 से 15 साल के लिए आमाडाड का हम बड़ी कार्य योजना तैयार करके टेंडर करने जा रहे हैं और बरतराई में भी हमारी 10 साल के लिए योजना स्वीकृत हो गई है इस पहल के लिए सभी का अभिनंदन अशोक त्रिपाठी निवासी भालू माडा ने कहा कि यहां पर अच्छे और स्थाई पुलिस ती को भेजा जाए जिससे कि वह अच्छा कार्य कर सके लाल बहादुर जायसवाल ने कहा कि अपराध कौन कर रहा है सभी को पता है कौन सट्टा खिला रहा कौन जुआ खिला रहा कौन रेता चोरी कर रहा है कौन कोयला चोरी कर रहा है सभी लोग को पता रहता है इसके लिए आमजन को भी आगे आने की आवश्यकता है पुलिस ईमानदारी से कार्य करें तो जनता सुख में रहेगी उक्त पुलिस जन संवाद के दौरान डीसी सागर साहब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की कविताओं को कहकर जनता के बीच में जोश भरते रहे वहीं दूसरी तरफ रामचरितमानस का भी उल्लेख किया जिससे तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा जन संवाद कार्यक्रम गूंज उठा बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि उक्त जान संवाद पुलिस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस द्वारा जनता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है कि नहीं इस पर आपका सुझाव चाहिए अपराध किस तरह हो रहे हैं इस पर यह कैसे खत्म हो उसके भी सुझाव आपको देना है मध्य प्रदेश सरकार की मनसा है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले और अपराधी को सजा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व आयोजक डीसी सागर ने कहा कि मध्य प्रदेश के एसएससी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुलिस और जनता के बीच सभी थाने और चौकिया में जनता के साथ संवाद किया जा रहा है जनता क्या सोचती है अगर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है तो अच्छा कहे इस दौरान विधायक नगर पालिका अध्यक्ष सरपंच आमजन व आम जन ने अपना सुझाव दिया और कुछ लोगों ने अपना सुझाव दिया और बहुत बहुमूल्य है उसका निराकरण किया जाएगा हम पुलिस जनता के लिए है जनता पुलिस के लिए है हम हर समस्या का मिलकर निराकरण करेंगे जय हिंद जय भारत कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक हरजीत सिंह मैदान ने विधायक विशाहू लाल सिंह व डीसी सागर साहब का शाल श्रीफल व स्मिथ चिन्ह देकर स्वागत किया

Post a Comment

0 Comments