अनूपपुर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता के दौरान प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण करने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे। अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर सी.पी. पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र अधिकारी रानी गलकाटे तथा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार अमित शुक्ला, कैलाश पाण्डेय समिति तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
0 Comments