मंत्री, विधायक एवं जिला अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना
अनूपपुर ।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रभु श्री राम अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के दर्शन हेतु चलाई जा रही आस्था ट्रेन जो राम भक्तों को लेकर 21 फरवरी 2024 को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा की आस्था ट्रेन को मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल अनूपपुर विधायक पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शाम 5:00 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने बताया कि उक्त ट्रेन में अनूपपुर जिले के सभी क्षेत्रों से 613 राम भक्त राम लाल के दर्शन करने हेतु इस ट्रेन से रवाना होंगे जिनके रहने खाने एवं भ्रमण करने की संपूर्ण व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाएगी ।श्री पुरी ने प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जाने वाले सभी भक्तों से अपेक्षा की है कि समय पर भजन कीर्तन के साथ उत्साहपूर्वक सभी भक्त रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपनी यात्रा को प्रारंभ करें। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
0 Comments