फुनगा/ अनूपपुर ।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां आमंत्रण देने को लेकर भव्य तैयारी चल रही है। शनिवार को भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा फुनगा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते चमन चौक बाजार, होते हुए उपप्रखंड का भ्रमण किया। इस विशाल शोभायात्रा में प्रान्तीय प्रवर्तक विश्व हिन्दू परिषद रोशन पुरी,उप प्रखंड कार्यवाहक विजय गौतम, संघ कार्यकर्ता उमेश अग्रवाल, शिवप्रताप राठौर,आकाश गुप्ता , संजू उपाध्याय, कमलेश गुप्ता,प्रकाश नामदेव, मुकेश गोस्वामी, महेन्द्र मिश्रा आर एस एस से हेमंत नामदेव एवं फुनगा सहित अन्य प्रखंडों एवं गांव से आए कार्यकर्ता एवं राम भक्त मौजूद रहे।
0 Comments